न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
बुधवार शाम पांवटा साहिब में तेज आंधी तूफान ने जमकर मचाया कहर । पांवटा साहिब से बंगरन -किलोड़ सड़क पर मिशन स्कूल के पास तेज तूफान से सफेदा के पेड़ बिजली की तारो पर गिरने से ट्रांसफॉर्मर के फियुज बोक्स में अचानक आग लग गई । फियुज बोक्स में आग लगने पर स्थानीय लोगो ने बुझाने की कोशिश की |
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बगरण सडक पर देर शाम बिजली की तारो पर पेड़ गिरने से व्ही नजदीक एक ट्रांसफॉर्मर के फियुज बोक्स में अचानक आग लग गई | जिसके कारण एसी गर्मी में लोगो को सारी रात बिना बिजली के बितानी पड़ी |
वही स्थानीय लोग पूर्व प्रधान जसवीर सिंह, अमरीक ,गुरमीत सिंह, हरपीरत , जुझार सिंग , गुरदीप सिंह, आदि ने बताया कि बुधवार देर शाम तूफान से बिजली की तारो पर अचानक पेड़ गिर गया जिससे तारे आपसे में जा टकराई और अचानक ट्रांसफॉर्मर के फियुज बोक्स में आग लगी । इस आग बुझाने की कोशिश पानी से की गई जिससे आग पर काबू पाया गया । फियुज बोक्स में आग बुझाते समय पानी का प्रयोग किया गया जो की बहुत खतरना साबित हो सकता था । ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से शुभखेड़ा क्षेत्र में पूरी रात लोगो को एसी गर्मी अंधेरा में बितानी पड़ी | वीरवार को स्थानीय पूर्व प्रधान जसवीर सिंह द्वारा बिजली बोर्ड के कर्मचारी को आग लगने की सुचना दी | सुचना मिलने पर जिसमे बिजली बोर्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ट्रांसफार्मर के जले हुए फियुज बोक्स को ठीक किया गया जिसके बाद लोगो ने गर्मी से राहत ली |
उधर ,पांवटा के अधिशाषी अभियंता दर्शन ठाकुर बताया कि ट्रांसफार्मर के फियुज बोक्स में आग लगी थी, जिसको कर्मचारियों ने आज सुबह की कर दिया है |
Recent Comments