News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
गिरिपार क्षेत्र की अंबोया पंचायत में एक सप्ताह पूर्व ई-पास रिजेक्ट होने पर कथित इलाज के अभाव में मौत की आगोश में समाई 63 वर्षीय महिला के पति ने भी दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद वियोग में पति साधु राम ने भी दम तोड़ दिया। साधु राम ने पत्नी की मौत के बाद से ही खाना-पीना छोड़ दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
पत्नी की मौत के बाद पहले से ही गंभीर रोग से पीडि़त साधु राम ने भी खाना-पीना छोड़ दिया था। अब रविवार को साधु राम की भी मौत हो गई है। संवेदनहीनता की हद तो यह है कि महिला की मौत के मामले की जांच तक करने के आदेश नहीं हुए। ग्राम पंचायत अंबोया की वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद साधु राम की तबीयत भी बिगड़ती चली गई और अब उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्रामीण पीडि़त परिजनों को सरकार की ओर से उचित मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि बीते 25 जुलाई को कमला देवी पत्नी स्व. साधु राम निवासी वार्ड नंबर-3 अंबोया को लकवे का अटैक हुआ था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजपुरा व सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में ले जाया गया, लेकिन आराम न आने के कारण परिजन महिला को उपचार के लिए पंचकूला ले जाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने ई-पास के लिए आवेदन किया। पंचायत की वार्ड-3 की सदस्य सुनीता देवी ने पूछे जाने पर बताया कि परिवार के लोग चार दिन तक लगातार मेडिकल फेसिलिटी के आधार पर ही पास अप्लाई कर रहे थे, लेकिन पास रिजेक्ट हो गया और 27 जुलाई को इलाज न हो पाने के कारण महिला ने दम तोड़ दिया।
Recent Comments