News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
पत्नी की दोनों किडनियां खराब होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही पत्नी के लिए पति ने अपनी किडनी देकर निभाया अपना पहला फर्ज ।
बता दे कि उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड 12 के निवासी व हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र प्रसाद शर्मा पत्नी रेणुका शर्मा की गंभीर बीमारी के पीजीआई में इलाज के चलते प्रदेश से डेपुटेशन पर भाखड़ा नंगल ब्यास बोर्ड चड़ीगढ़ चले गए थे। लेकिन लंबे इलाज के बावजूद रेणुका की दोनों किडनियां खराब हो गई।
एक क्षण भी गवाए बिना राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने टेस्ट करवाने शुरू कर दिए। सौभाग्य से उनके सैंपल पत्नी के सैंपल से मैच हो गए। अब देर थी तो केवल पीजीआई से ऑपरेशन की डेट मिलने की। राजेंद्र शर्मा ने प्रयास जारी रखे और परिणाम सामने आया। संयोगवश पीजीआई से ऑपरेशन के लिए 14 फरवरी की डेट मिली।
उधर,राजेंद्र शर्मा सहजता से कहते हैं कि ये तो उनकी पहली जिम्मेदारी है। वे तो काफी समय से ऑपरेशन की डेट लेने की कोशिश कर रहे थे।
Recent Comments