News portals-सबकी खबर
डाकपत्थर झूला पुल के पास शक्ति नहर में मैक्स पिकअप गाड़ी सहित बहे पति पत्नी बह जाने का मामला सामने आया है | पुलिस फ़ोर्स, जल पुलिस तथा फायर सर्विस के मौके पर पहुच रेस्क्यू अभियान चलाया गया कल रात्रि में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया| थामामले की गंभीरता को देखते हुए तथा चौकी डाकपत्थर पर सुबह किसी सफेद गाड़ी के शक्ति नहर में गिरने की सूचना के अनुसार SDRF की टीम को भी गाड़ी के सर्च ऑपरेशन हेतु बुलाया गया| पुलिस एसडीआरएफ,जल पुलिस व फायर सर्विस की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए गाड़ी शाम समय करीब 4:00 बजे पूल नंबर 1 के पास से शक्ति नहर में बही पिकअप कार को निकाला गया| जिसमें पति पत्नी सवार थे पुलिस व SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से ढकरानी इंटेक्स से शक्ति नहर में मैक्स पिकअप गाड़ी में सवार पति पत्नी के शवों को निकाल लिया गया है मृतको की पहचान अनिल पवार पुत्र धूम सिंह पवार निवासी पुल नंबर 1 डॉक्टर गंज थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष ,बिंद्रा पत्नी अनिल कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है
जानकारी के अनुसार कल रात्रि मे ही चौकी बाजार पर एक लड़की द्वारा सूचना दी गई थी कि आज सुबह के समय मेरे जीजा जी ने दीदी को फोन करके सेकंड हैंड स्कूटी देखने हेतु घर से डाकपत्थर की तरफ बुलवाया था , उसने बताया की दोपहर से दोनों की फोन ही फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं जो की वह मैक्स पिकअप गाड़ी से गए थे इस सूचना के संबंध में भी जानकारी हेतु पुलिस फोर्स को अवगत कराया गया था वही कल रात्रि में ही चौकी डाकपत्थर पर अनुज पुंडीर निवासी मदरसू ने आकर बताया था कि उनका ड्राइवर अनिल उनकी पिक अप गाड़ी रंग सफेद लेकर गया था तब से गाड़ी चालक व गाड़ी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है चालक का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है उपरोक्त दोनों सूचनाओं को संकलित करें जब गाड़ी चालक अनिल व उसकी पत्नी के मोबाइल नंबरों की लास्ट लोकेशन निकलवाई गई तू दोनों की लोकेशन सुबह 11:30 बजे के करीब डाकपत्थर के पास ही पाई गई |शवों को विकासनगर की मोर्चरी में रखवाया गया है , पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा |
Recent Comments