न्यूज पोर्टल्स ; सबकी ख़बर
आईएएस डॉ. आरके परुथी ने जिला उपयुक्त सिरमौर का पदभार संभाल लिया हैं। प्रदेश में एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के तौर जाने जाते हैं। इनके, चर्चित पापा अभियान को तो स्कॉच अवार्ड तक हासिल हुआ था।
बतौर उपायुक्त उन्होंने पहली पारी ही शुरू की है। प्रदेश में कई अहम पदों पर बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि, कुल्लू के उपायुक्त के एक बार लंबे अवकाश पर जाने पर डॉ. परुथी ने करीब 4 माह तक बतौर डीसी कार्यभार संभाला था।
करीब डेढ़ साल से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव रहने के दौरान प्रदूषण को लेकर कई अभियानों के सूत्रधार रहे हैं। डॉ. परुथी हमेशा ही एक ठोस प्लान लेकर चलते रहे हैं।ऐसे में हरेक उद्योग को अपने दायरे में स्वच्छता व प्रदूषण को लेकर ठोस कदम उठाने में भी बेहतर योजना की उम्मीदें की जा सकती है।
आपको बता दे कि डॉ. परुथी के नेतृत्व में चलाए गए पॉल्यूशन अबेटिंग प्लांटस अभियान (पापा) के तहत पौने 2 लाख प्लांटस रोपित किए गए थे। जिनसे वायु प्रदूषण को काबू किया जा सकता है। पापा अभियान को तो स्कॉच अवार्ड भी हासिल हुआ था।
*अनुभवी आईएएस अधिकारी डॉ. परुथी मूल रूप से हरियाणा निवासी*
– जिला उपायुक्त डॉ. परुथी मूल रूप से हरियाणा के पेहवा के पुंडरी निवासी है। इनका ससुराल का ससुराल मंडी में है। डॉ. परुथी ने 1991 से 1996 तक पंजाब नेशनल बैंक में कृषि अधिकारी के तौर पर कार्य किया। पहली पोस्टिंग कांगड़ा के फतेहपुर में खंड विकास अधिकारी के तौर पर 1996 में शुरू की थी। प्रशासनिक अधिकारी ने 1998 से 2010 तक गौहर, बंजार, डोडराक्वार व हमीरपुर में बतौर एसडीएम के सेवाएं दे चुके हैं। शिक्षा व आयुर्वेदिक विभाग में निदेशक के पद पर सेवाएं दे चुके है।
*डॉ. परुथी से सिरमौर को काफी उम्मीदें*
– नए जिला उपायुक्त डोडराक्वार जैसे क्षेत्रों में सेवाएं दे चुके हैं। ऐसे में पिछड़े सिरमौर जिले को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
जिला उपायुक्त डॉ. परुथी की जिले में रहने वाली प्राथमिकताओं में दूषित मारकंडा नदी म उद्धार, कालाअंब व पांवटा साहिब में वायु की गुणवत्ता में आ रही गिरावट में सुधार, एरिया एडॉप्शन की स्कीम (आस) के तहत ऐसे पौधों को रोपना। जिससे वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
Recent Comments