न्यूज़ पोर्टल्स: सबकी खबर
पांवटा साहिब के बहराल पंचायत के ग्राम सतीवाला से माँ यमुना नदी तक कलश यात्रा निकाली गई । यह कलश यात्रा गांव सती वाला में मूर्ती स्थापित करने के लिये कलश यात्रा निकाली गई ।
जानकरी के अनुसार पांवटा साहिब के बहराल पंचायत के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सती वाला गांव में रमेश के घर मे माँ बाला सुंदरी की मूर्ति स्थापित करने के लिये यह कलश यात्रा में शुशीला, संजू,कविता,बेबी रीना देवी,प्रशांत, हैप्पी,ओर गांव की सैकड़ो महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया | यह कलश यात्रा गांव सती वाला से माँ यमुना नदी तक वापस गांव सती वाला तक निकली गई । कलश यात्रा के बाद माँ बाला सुंदरी की मूर्ति स्थापित की गई । मूर्ति स्थापित के बाद 11 मई शनिवार को शाम 6 बजे से भण्डारे ओर रात्रि में जागरण का आयोजन भी किया गया है ।
Recent Comments