News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय में प्रशासन द्वारा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आइसोलेशन अथवा क्वारेंटीन सैंटर तैयार किया जा चुका है। पुराने तहसील कार्यालय में मौजूद इस संगरोंध केंद्र मे जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। वर्तमान में स्वास्थय खंड मे 250 से ज्यादा एक्टिव कोविड मरीज बताए जा रहे हैं, जिनमें से सभी लोग के होम आइसोलेशन में रहना चाहते हैं।
यदि किसी शख्स के पास घर पर अलग रहने की व्यवस्था नही है तो, उन्हे आइसोलेशन सेंटर मे भर्ती किया जाएगा। इलाके में कोरोना पॉजिटिविटी दर 50 फीसदी तक पंहुचने के बावजूद संगड़ाह अस्पताल में 3 माह से 108 एंबुलेंस न होने तथा केवल 2 डॉक्टर होने से क्षेत्रवासी चिंतिंत भी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हरकत मे आ चुका है। आइसोलेशन सेंटर मे रहने वाले लोगों के खाने-पीने व इलाज की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की जाएगी।
Recent Comments