News portals – सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सोमवार को गो सेवक सचिन ओबरॉय ने एसडीएम पांवटा विवेक महाजन के माध्यम से उपायुक्त सिरमौर को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि अगर दो दिन में उनको पशुचारा नहीं मिला, तो वह उपायुक्त कार्यालय के बाहर अपने गोवंश के साथ उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि सभी गोशाला संचालक व पशुपालक अप्रैल माह तक का ही तूड़ी अपने पास खरीदकर रखते हैं, ताकि गेहूं की कटाई के सीजन पर नया व सस्ता तूड़ी पुन: लिया जा सके।
परंतु इस बार हरियाणा राज्य नेतूड़ी पर रोक लगा दी है। जिसके कारण अब समस्त गोवंश सहित अन्य दुधारू पशु भूख से मरने की कगार पर पहुंचने लगे हैं। उन्होंने बीते 15 दिनों में कई बार मांग पत्र सौंपा है, परंतु अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकल पाया है।
उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अब उनके पास केवल दो-तीन दिन का ही चारा शेष बचा है। अत: अब वह अपने गोशाला में रह रहे करीब 60 पशुधन का एक वक्त भी पेट भरने में असमर्थ हैं। जिसके चलते अब उन्हें मजबूरन अपने गोसदन के समस्त गोवंश सहित धरने पर बैठ जायेगे |
Recent Comments