News portals-सबकी खबर (पालमपुर ) पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद साहू के काले खजाने की गिनती की खबर भारत ही नहीं, पूरे विश्व की एक बहुत बड़ी खबर बन गई है। साहू का परिवार तीन पीढिय़ों से कांग्रेस में रहा। इतने प्रमुख नेता हैं कि स्व. इंदिरा गांधी इनके घर में ठहरती थीं। उन्होंने कहा कि कुल 176 बैग पकड़े गए उनमें से 140 बैग गिने हैं, जिनमें 351 करोड़ रुपए का काला धन मिला है।नोट गिनने में 40 मशीनें भी थक गईं। शांता कुमार ने कहा साहू ने चुनाव के समय अपने हल्फनामे में 34 करोड़ रुपए संपत्ति बताई थी। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार के विरुद्ध होती, तो आज तक साहू को पार्टी से निकाल दिया होता और उसकी राज्य सभा सदस्यता को समाप्त करने की सिफारिश करती। शांता कुमार ने कहा कि भारत की जनता और प्रभु का धन्यवाद है कि ऐसे भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प वाले पीएम नरेंद्र मोदी कुछ महीनों के बाद ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। निश्चित रूप से भारत के माथे पर कलंक का यह टीका समाप्त होगा।
Recent Comments