News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा में संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां रोजाना सैकड़ों मामले कोरोना के आ रहे हैं, जबकि मौतें भी रोजाना हो रही हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर राज्य के प्राइवेट अस्पतालों को भी टेकओवर किया जाएगा, ताकि मरीजों को उपचार दिया जा सके। इसके अलावा सरकार ने मेडिकल कालेजों में भर्तियों की भी छूट विभाग को दे दी है। आउटसोर्स पर 31 मार्च तक स्टाफ रखा जा सकता है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती देख सरकार ने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है।
जिस जिले में कोरोना के केस ज्यादा आएंगे या वहां मरीजों के लिए अस्पताल कम हो जाएंगे, तो विभाग प्राइवेट अस्पतालों को टेकओवर कर सकता है। इसके लिए विभाग चरणबद्ध तरीके से पहले एमओयू साइन करेगा।इसके अलावा राज्य के छह मेडिकल कालेजों नाहन, शिमला, नेरचौक, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर में सरकार ने अतिरिक्त स्टाफ भर्ती करने की भी छूट दे दी है। यह निर्णय सरकार ने कोविड के बिगड़ते हुए हालात देखते हुए लिया गया है, लेकिन इन मेडिकल कालेजों में सारा स्टाफ आउटसोर्स पर रखा जाएगा। इसके लिए जो भी कंपनी अस्पतालों में आउटसोर्स पर स्टाफ मुहैया करवाती है, उन्हें स्टाफ तैनात करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। विभाग को इसके लिए किसी की मंजूरी नहीं लेनी होगी।
Recent Comments