News portals -सबकी खबर (मुंबई)
शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीति की घोषणा करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि राजनीति उनके दल के लिए कोई कारोबार नहीं है।
राउत ने किसी व्यक्ति या पार्टी का नाम लिए बगैर कहा कि अजेय होने का बुलबुला फूट गया है और सरकार गठन के लिए नेता को खरीदने का घमंड राज्य में अब काम नहीं करता। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यदि कोई सरकार गठित नहीं करता है, तो शिवसेना दखल देगी।
उन्होंने राज्य में सरकार गठित करने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा, हम भाजपा को आमंत्रित करने के राज्यपाल के फैसले का स्वागत करते हैं। सबसे बड़े एकल दल को बुलाया जाना था। हमें समझ नहीं आता कि यदि भाजपा को बहुमत का भरोसा था तो उसने (परिणाम घोषित होने के) 24 घंटे बाद ही दावा क्यों नहीं किया।
Recent Comments