News portals-सबकी खबर (कफोटा)
राजकीय महाविद्यालय कफोटा के छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार को कॉलेज प्रधानाचार्य को नव भवन में स्थानांतरण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है । ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज के विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा निर्देशक से नव भवन में जल्द स्थानांतरण करने की मांग की है ।
जानकारी के अनुसार कफोटा कॉलेज के विद्यार्थी कपिल ,मनोज, साक्षी,रिश्मा अर्चना,शिवानी आदि ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से उन्हें नव भवन में स्थानांतरण की खाली घोषणाएं की जा रही है। उन्हें लगातार अभी तक आश्वासन ही दिए जा रहे हैं ,लेकिन अभी तक कॉलेज में विद्यार्थियों को स्थानांतरण नही किया गया गया है । ऐसे में विद्यार्थियों ने ज्ञापन के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि यदि आगामी 21 मार्च तक कॉलेज में विद्यार्थियों को स्थानांतरण नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
बता दें कि कफोटा कॉलेज का कार्य काफी समय से पूरा नही किया गया है । जिसके चलते विद्यार्थियों को स्थानांतरण नही किए गए है ,अभी कॉलेज के विद्यार्थियों माध्यमिक पाठशाला कफोटा के विज्ञान भवन में पढ़ाई कर रहे है। जहां पर विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है
उधर ,माहविद्यालय के प्रिंसिपल ध्यान सिंह तोमर ने बताया कि विद्यार्थियों ने नव भवन में स्थानांतरण के लिए ज्ञापन दिया है ,ज्ञापन को उच्च निर्देशक को ज्ञापन भेज दिया ताकि विद्यार्थियों को नव भवन को जल्द तैयार कर विद्यार्थियों को स्थानांतरित किया जा सके ।
Recent Comments