News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिमला में अब नई सुविधायें जारी की जायगी आईजीएमसी में मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों व रिश्तेदारों के लिए स्नान आदि करने के लिए बेहतर सुविधा मिलने वाली है। आईजीएमसी में प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना जाना लगा रहता है और अस्पताल में मरीज उपचार के लिए दाखिल होते है और उनके साथ तीमारदार व उनके रिश्तेदार भी रहते है, जिन्हें फ्रेश होने के लिए और स्नान आदि करने के लिए यहां अच्छी सुविधा नहीं है, इसके लिए नगर निगम ने अब यहां पर आईजीएमसी परिसर में आधुनिक सुविधाओं वाला स्नानागार व शौचालय बनाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए जल्द ही नगर निगम आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन से वार्ता व पत्राचार करेगा और स्थल मुहैया करवाने की मांग करेगा। स्थान मिलते ही नगर निगम यहां इस सुविधा को आरंभ कर देगा। आईजीएमसी में 634 बेड है और यहां प्रतिदिन औसतन 3400 ओपीडी होती है। इन मरीजों के साथ उनके तीमारदार और रिश्तेदार भी आते है। यहां करीब प्रतिदिन 10 हजार लोगों की आवाजाही होती है। जिला शिमला के अलावा प्रदेश के कोने-कोने से मरीज यहां उपचार करवाने आते है
और कई बार चिकित्सक जांच परीक्षण के बाद उन्हें आगामी उपचार के लिए दाखिल कर देते है और कईयों के आपरेशन भी होते है। ऐसे में उनके तीमारदारों व रिश्तेदारों को स्नान आदि फ्रेश होने के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। इसी के दृष्टिगत नगर निगम ने यहां आधुनिक सुविधाओं वाला स्नानागृह व शौचालय बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आईजीएमसी प्रशासन से जगह की मांग की जाएगी।
Recent Comments