Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 21, 2024

जरूरतमंदों की अनदेखी ही है कांग्रेस का व्यवस्था परिवर्तन : जयराम ठाकुर

News portals-सबकी खबर (शिमला)  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश और प्रदेश के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त है। भारी बारिश से प्रदेश भर में जन-धन की बहुत हानि हुई है । जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं। भू-स्खलन और बाढ़ की वजह से कई जगहें मुख्यधारा से कट गये हैं। बिजली आपूर्ति प्रभावित हैं। फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। ज्यादातर जगहों पर जरुरी सेवाएं बहाल नहीं हो पाई हैं। शासन-प्रशासन सोया हुआ है। प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट था, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं थी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतना नुकसान हो जाने के बाद भी अभी प्रदेश में न तो आलाअफसरोंके बीच ही कोई मीटिंग हुई हैं और न ही सरकार में उच्च स्तर पर कोई समीक्षा बैठक। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार के स्तर पर तैयारी की जाती है। मुख्यमंत्री सभी विभाग के प्रमुखों के साथ बैठकर तैयारियों का जायजा लेते हैं । सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया जाता है। बजट का प्रावधान किया जाता है। आपातस्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाती है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री इस मामले में एक मीटिंग तक नहीं ले पाए हैं। सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने की आवश्यकता है। जिससे जल्दी से जल्दी बारिश प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा सके। सरकार से बारिश प्रभावितों को त्वरित सहायता दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि आगे होने वाली बरसात की पूर्वनियोजित तैयारी की जाए जिससे बरसात से होने वाले नुक़सान से बचा जा सके। सरकार नदियों और नालों वाले क्षेत्रों में स्पेशल टास्क फ़ोर्स तैनात करे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करके उन क्षेत्रों में होने वाले नुक़सान से बचा जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपना ख़्याल रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें और नदी-नालों एवं भूस्खलन संभावित स्थानों के करीब न जाएं।

Read Previous

BJP मंडल इकाई ने पत्रक बांट बताई मोदी सरकार की उपलब्धियां

Read Next

उद्योग,मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर  प्रवास के दौरान कफोटा व शिलाई में सुनी जन समस्याएं । 

error: Content is protected !!