News Portals-सबकी खबर (बीबीएन)
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के भटोलीकलां में वन विभाग ने खैर के अवैध कटान के मामले का भंडाफोड़ किया है। वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और खैर के 35 मोच्छे बरामद किए। वनकाटू टैम्पो में खैर के मोच्छे लाद कर भागने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने रेड कर दी और वन काटू खैर लदे टैम्पो को छोड़कर फरार हो गए।
हालांकि वन कर्मियों ने वन काटुओं का पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने वनखंड अधिकारी की शिकायत के आधार पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वन खंड अधिकारी नालागढ़ यशुदीप ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे भटौलीकलां में रेड की और खैर के अवैध कटान का मामला पकड़ा।
उन्होंने पाया कि अज्ञात वन काटुओं ने शामलात भूमि से खैर के पेड़ों का कटान किया था वन खंड अधिकारी नालागढ़ ने इस सबंध में पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर वन अधिनियम के तहत अवैध कटान का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments