News portals- सबकी खबर (पांवटा साहिब) पांवटा विधानसभा में अवेध खनन को लेकर मजदुर नेता प्रदीप चौहान ने भाजपा सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए है | उनहोने कहा कि भटरोग में रोजाना अवेध खनन हो रहा है जिसकी शिकायत राजबन पुलिस चौकी सहित सीएम हेल्पलाइन और खनन विभाग की गई है | यहाँ रोजाना अवेध खनन करने वाले टिप्पर चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं | अवैध खनन होने से राजस्व विभाग को भी करोड़ों रुपए की चपत लग रही है | उन्होंने कहा कि भटरोग में रोजाना अवेध खनन को अंजाम दिया रहा हे ,अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओ के होसले बुलंद है | शिकायत के वावजूद यहाँ विभागीय अमला द्वारा कारवाही अमल में नही लाई जा रही है जिससे प्रदेश सरकार पर सवालिए निशान खड़े होना लाजमी है | | उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में आगामी 15 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर गिरिपार के सतोन में पहुंच रहे हैं , ऐसे में वह अब केंद्रीय गृह मंत्री शाह से आग्रह किया है कि पिछले 1 वर्षों चल रहे अवेध खनन होने कि शिकायत दी जाएगीं ताकि अवेध खनन पर रोक लगाई जाए |
Recent Comments