News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
सिरमौर जिला के धौलाकुआं में गैर हिमाचली को भूमिहीन का लाभ पहुंचाने के चक्कर में पांवटा साहिब की अदालत के आदेश पर पुलिस थाना माजरा में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के एक व्यक्ति ने धौलाकुआं की एक महिला से शादी की थी। इस दौरान उस व्यक्ति द्वारा धौलाकुआं में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया तथा यह भूमि हाल ही में आईआईएम द्वारा अधिकृत की जा चुकी है।
यही नहीं, हरियाणा से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति इंदिरा आवास योजना के तहत भी वर्ष 2013-14 में 75 हजार रुपए की राशि हासिल कर चुका है।इस मामले में धौलाकुआं के एक स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के अलावा तीन अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं। आईआईएम द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के बाद हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले तीन आरोपियों से भूमि खाली करवा ली गई है।इस मामले में शिकायतकर्ता सुधोंवाला निवासी सागर सिंह ने न्यायालय में दी गई शिकायत में कहा है कि हरियाणा के तीन लोगों ने धौलाकुआं के एक व्यक्ति के साथ मिलकर सरकारी जमीन को गैर हिमाचली को बेचने तथा भूमिहीन योजना के तहत सरकारी जमीन हासिल करने के चलते सरकार को गुमराह किया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने की है।
Recent Comments