News portals-सबकी खबर (नाहन)
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल आज नाहन में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल और सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दोरान । डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि वर्तमान में नाहन विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं पर काफी हाद तक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब नाहन क्षेत्र में पेयजल के लिए चारों और त्राहि-त्राहि मची हुई थी, किन्तु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में पेयजल के क्षेत्र में ऐतिहासिक और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कौलांवाला भूड़, बर्मापापड़ी, पालियो, त्रिलोकपुर, सैनवाला, सलानी-कटोला, बिक्रमाग, देवनी, बनकला, मात्तर और नाहन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने करने के लिए 13 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। जेजेएम के तहत 11 पंचायतों के लिए यह धनराशि स्वीकृत हुई है, जो कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान सिद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में रिकार्ड 224.13 करोड़ रुपये विभिन्न पेयजल योजनाओं पर व्यय किए जा रहे हैं जो कि अपने आप में एक विशेष उपलिब्ध है। डा. बिन्दल ने कहा कि धारटी क्षेत्र में दशकों से चली आ रही पेयजल समस्या का निराकरण करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही बनेटी-चाकली पेयजल योजना को अक्तूबर माह तक जन समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि देवका-पुड़ला क्षेत्र की पेयजल योजना पर भी तेज गति से कार्य आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संपूर्ण नाहन क्षेत्र में पेयजल की समस्या समाप्त हो, इस दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की पांवटा में पड़ने वाली 9 ग्राम पंचायतों में भी पेयजल योजनाओं पर तेज गति से कार्य चल रहा है। डा. बिन्दल ने कहा कि माजरा, प्रदूणी, रामपुर-भारापुर, हरिपुर खोल, धौलाकुआं, पल्होड़ी आदि पंचायतों की पेयजल योजनाओं पर द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है।
Recent Comments