News portals-सबकी खबर (चंबा )
हिमाचल के चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चीह के पधरी गांव में रविवार देर रात आग लगने से दो दुकानों के अलावा एक मोटरसाइकल जलकर राख हो गई। हालंकि आग लगने के सही कारणों पता नहीं चल पाया है। वही पुलिस को दिए बयान में प्रभावित रमजान ने किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है।
आग की इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान आंका गया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार तीसा प्रकाश चंद ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित दुकानदार को पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान करने के साथ ही हल्का पटवारी को आग की घटना में हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए।
उधर ,पुलिस को दिए ब्यान में प्रभावित रमजान ने किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। आग की इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान आंका गया है। उधर, डीएसपी सलूणी शेर सिंह ने पधरी गांव में आग लगने से दो दुकानें व एक मोटरसाइकल के जलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रभावित के ब्यान दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने की सही वजह का पता लगाया जा रहा है।
Recent Comments