News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 साल वालों को वैक्सीनेशन मुहिम के अंतर्गत लाने का विशेष कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ | जिसमे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय AMBOYA के प्रांगण में AMBOYA स्कूल एवं राजकीय उच्च विद्यालय DIGHALI ,SIRMOUR के पात्र विद्यार्थियों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ ,जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय DIGHALI के 21 विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत टारगेट पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा COVID-19 के बचाव हेतु को- वैक्सीन टीका लगवाया गया !
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.एस. चौहान ,अन्य स्टाफ सदस्य गण एवं राजकीय उच्च विद्यालय DIGHALI के नवीन शर्मा एवं मैडम पूजा शामिल हुई! टीकाकरण अभियान में शामिल हुए पात्र विद्यार्थियों में एक विशेष उत्साह नजर आया तथा विद्यालय परिवार एवं एसएमसी ने हिमाचल प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया, कि समय रहते विद्यार्थियों के टीकाकरण अभियान के साथ पात्र विद्यार्थियों को जोड़ा गया तथा COVID के प्रसार की रोकथाम के लिए यह जागरूकता अभियान निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा!!
Recent Comments