News portals-सबकी खबर (शिलाई )
कांग्रेस सरकार हो जाए भाजपा लेकिन इनकी विकास के दावे हमेशा भाषणों में ही नजर आते हैं, धरातल कि सच्चाई ना जब कुछ और ही बयां करें तो इन सभी नेताओं के ढोल की पोल खुल जाती है | धरातल की सच्चाई से जुडा एक मामला जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बादली ढाडस स्कूल का है , जहां पर रोजाना 500 के लगभग छात्र और छात्राएं मौत से जंग जीतकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं |
जानकारी के अनुसार उपमंडल शिलाई के मेहज पांच किलो मीटर की दुरी पर यह स्कुल है , यहां पर 3 पंचायतों के छात्र और छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन सिरमौर जिला का एक ऐसा स्कूल जो आज भी सड़क जैसी सुविधाओं से महरूम है तो यहां पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्रों को 3 किलोमीटर दूर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है | रास्ता इतना खतरनाक है कि देखकर भी आपको डर लगेगा |यही नहीं कई बेटियां तो ऐसे भी है जो घने जंगल के रास्ते शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं | जिस जंगल में कई बार तेंदुए ने कई पशुओं को अपना शिकार भी बनाया हैं ,उसके बावजूद भी बेटियां इसी जंगल से रोज शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचती है| ऐसा सब कुछ होने के बावजूद भी स्थानीय नेता हो या प्रशासन जो भी विकास की बातें कर रहे हैं सब धरातल पर खोखली साबित हो रही है।
Recent Comments