News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के Sangrah Zone की Under-19 Boys Tournament में दूसरे दिन बेडमिंटन मुकाबले में लाना-पालर ने संगड़ाह को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा वालीबाल मे हरिपुरधार ने लाना-चेता व मंडवाच ने भवाई को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी प्रतियोगिता में लुधियाना ने बोगधार को, चौरास ने पालर, सांगना ने भवाई, देवामानल न सांगना, तथा नौहराधार ने पुन्नरधार को पछाड़ा।
रविवार को हुए उक्त मैचों के बाद सांय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हुई तथा संध्या का शुभारंभ सेवानिवृत्त कार्यालय अधीक्षक आशा राणा ने किया। 4 दिन चलने वाली इस खेल-कूद प्रतियोगिता में 30 School के 450 के करीब छात्र भाग ले रहे है। प्रतियोगिता के सहप्रभारी कपिल मोहन ने बताया कि, सोमवार को भी शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम मुकाबले होंगे तथा मंगलवार को समापन होगा।
Bedminton में पालर ने संगड़ाह को हराकर Final में जगह बनाई

Recent Comments