News portals-सबकी खबर (चंबा )
हिमाचल के चंबा जिले में स्कूल से घर जाते समय ढांक में गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। इसकी पहचान करतार सिंह पुत्र ग्यासो राम निवासी गांव कटारा के रूप में हुई है। मृतक शिक्षक प्राथमिक पाठशाला खडारी में बतौर जेबीटी तैनात थे। शुक्रवार को रोजाना की तरह स्कूल से छुट्टी करघर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने से ढांक में गिर गए। रास्ते से जा रहे अन्य लोगों ने शिक्षक को ढांक में पड़ा देखा और वहां से निकाल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला पहुंचाया।
जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। पुलिस ने हादसे की छानबीन करने के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका ने बताया कि ढांक में गिरने से शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Recent Comments