News portals-सबकी खबर (शिमला )
स्वास्थय विभाग ने 30 नवंबर तक शत प्रतिशत दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में विभाग के पास अब सिर्फ 8 दिनों का समय बचा है। आठ दिनों में विभाग को आठ लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो अभी तक कुल पौने 47 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है, जबकि विभाग ने कुल 55.11 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में जाहिर की विभाग को हर दिन एक लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल सरकार को कहा था कि जिस तरह से प्रदेश कोरोना वैक्सीन की पहली डोज में देशभर में अव्वल आया है उसी तरह दूसरी डोज में भी पहला स्थान हासिल करे। इसके चलते स्वास्थ्य सचिव जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों से प्रतिदिन वैक्सीन का फीडबैक ले रहे हैं। हिमाचल की 83 फीसदी आबादी को कोविड की दूसरी वैक्सीन लग गई है। लक्ष्य पूरा करने के लिए जहां स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रहे हैं, वहीं अब एचआरटीसी बसें रोककर भी लोगों को दूसरी डोज लगाई जा रही है। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों से भी कोरोना वैक्सीन को लेकर कर्मचारियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हैल्थ केयर वर्कर्ज और फ्रंटलाइन वर्कर्ज को पहली डोज 336178 और दूसरी डोज 320756 को लग चुकी है। आठ दिनों के अंदर वैक्सीन की दूसरी डोज का लक्ष्य हासिल करने के लिए विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी किए है कि वह अब विभाग की ओर से निर्धारित किए गए टारगेट को हर दिन अचीव करें, ताकि लोग समय रहते वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने में अव्वल आने का लक्ष्य हासिल कर सके। सोमवार को प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 80 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जबकि आने वाले दिनों में इसमें बढ़ोतरी के आसार है।टारगेट पूरा होने के बाद भी लगेगा टीकास्वास्थ्य विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि टारगेट पूरा होने के बाद भी प्रदेश में वैक्सीनेशन जारी रहेगी। दूसरी डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए 2011 की जनगणना के अनुसार 55 लाख की आबादी का कवर करने का लक्ष्य है, लेकिन इसके बावजूद जो लोग वैक्सीन लगाने से रह गए हैं, व टारगेट पूरा होने के बाद भी वैक्सीन लगा सकते हैं।
Recent Comments