Newsportals-सबकी खबर (काफोटा)
गिरिपार के शिलाई विधान सभा के ग्राम पंचायत शिल्ला के तहत ग्राम चढ़ेऊ में पिछले 30 सालो से स्थानीय ग्राउंड रणीबाग में शिरगुल महाराजा की जातर गाव वासियो द्वारा हर वर्ष निकाली जाती हैं । यदि पुराने इतिहास की बात की जाए तो आज के दिन ही इस जातर से गिरिपार क्षेत्र में बिशु मेले की शुरआत होती है । पहला बिशु की शुरूआत यही से होती है और यह पूरे शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अलग अलग जगह में एक महीने तक बिशु मेले चलते हैं । बिशु मेला गिरिपार क्षेत्र की पुरानी संस्कृति है और बिशु मेले में देवता की छड़ी मेले स्थल पर पहुंचाने से बुरी शक्तियां भाग जाती हैं और गांव में आपसी भाईचारा बना रहता है ।
बिशु मेलों का आयोजन पौराणिक परंपरा से चलता रहा है और देवी देवताओं को मेलों में ले जाते हैं और विधिवत रूप से देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है । विशु मेले में धनुष बाण, थोड़ा नृत्य, पहाड़ी नाटी, रासे आदि का आयोजन होता है। जातर के दौरान उपस्थित गांववासी खजान ठाकुर, गुमान शर्मा, शुपा राम शर्मा, गयारू राम, राजेन्द्र,टीका राम,निकेश, रविन्द्र, विपन,राहुल,आशु,दिनेश, रमन,अनिल,गुलशन, रिंकू, अजय, सजय,अरुण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Recent Comments