News portals-सबकी खबर
हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है हिमाचल में वीरवार को कोरोना पॉजिटिव के 104 मामले सामने आए हैं। सोलन में 34, मंडी में 24, सिरमौर में 22, कांगड़ा में 9, शिमला में सात, ऊना में चार, कुल्लू में दो, बिलासपुर और चंबा में एक-एक मामला सामने आया है। । सोलन जिले में सबसे अधिक 34 मामले आए हैं। इनमें बीबीएन में 32, कसौली और सोलन में 1-1 संक्रमित हुआ है। तीन पुलिस कर्मचारी और एक एंबुलेंस कर्मचारी भी संक्रमित पाया गया है। नाहन में कोरोना के 22 नए मामले आए हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी लोग सीएमओ कार्यालय, पूर्बिया मोहल्ला, वार्ड नंबर पांच और 11 में संक्रमित व्यक्तियों के प्रारंभिक संपर्क में थे।
मंडी जिले में कोरोना के एक साथ 24 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में नौ कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला में सात मामले आए हैं। एक टुटू और दो एसएसबी के जवान इनमें शामिल हैं। इधर, जाखू में तीन और नए मामले सामने आए है। इनमें एक पुरुष, महिला और उनकी बेटी कोरोना संक्रमित पाई गई है। दिल्ली से शिमला लौटी जाखू में रहने वाले कारोबारी की पत्नी और बेटी होम क्वारंटीन थी। लेकिन इस बीच वह अपने बेटे, बहू ओर पोती के सपंर्क में आ गई। महिला और उसकी बेटी जब पॉजिटिव आई थी तो स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के सदस्यों के बुधवार को सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे थे।जहां पर देर रात परिवार के बाकी के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कुल्लू में दो और बिलासपुर में एक मामला आया है। 25 जुलाई को श्रीनगर से लौटा निरमंड का रहने वाला एसएसबी का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 22 जुलाई को गुवाहाटी से लौटा जवान भी संक्रमित पाया गया है। बिलासपुर जिले में जम्मू कश्मीर से लौटा झंडूता का रहने वाला 56 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चंबा में भी एक मामला आया है।
प्रदेश की बड़ी सब्जी मंडियों में शामिल शिमला की पराला मंडी में एक लदानी के पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। मंडी में आज भी हजारों बागवान गए थे। इससे लोगों में अफरातफरी का माहौल है।बताया जा रहा है कि लदानी कई लोगों के संपर्क में आया हैऊना जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक परिवार के सदस्यों में मां के अलावा दो बेटे शामिल हैं। ऊना उपमंडल के गांव देहलां के एक ही परिवार तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 61 वर्षीय महिला और उसके 30 व 37 वर्षीय दो बेटे पॉजिटिव पाए गए हैं। यह संक्रमित के संपर्क में आए थे और तीनों होम क्वारंटीन थे। वहीं, चौथा कोरोना पॉजिटिव मामला उपमंडल हरोली के गांव सेंसोवाल का है। हैदराबाद से लौटा 32 वर्षीय युवक जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक होम क्वारंटीन था। सीएमओ ऊना डॉक्टर रमन शर्मा ने चार कोरोना पॉजिटिव मामले आने की पुष्टि की है।
Recent Comments