News portals सबकी खबर
हिमाचल के ठाणा गांव में यूपी के प्रवासी कामगार ने लॉकडाउन में किए काम के पैसे न मिलने पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इससे पहले उसने इसकी जानकारी साथी कामगार को फोन पर दी थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में धनंजय कुमार निवासी गांव अजईमऊ डाकघर मंझेला तहसील राम स्नेही घाट जिला बाराबांकी यूपी ने बताया कि वह दो साल से भूपनगर की कंपनी में काम करता है। सुबह गांव से फोन आया कि उसी के गांव के अरविंद सिंह उर्फ गोलू ने ठाणा गांव स्थित किराये के कमरे में फंदा लगा लिया है।
यह सुनते ही वह और उसका साथी सूरज सिंह वहां पहुंचे। मकान मालिक संदीप सिंह को भी जानकारी दी। दरवाजे में कुंडी लगी थी और अरविंद कमरे में फंदे से झूल रहा था। अरविंद ने 5 जुलाई को इसके साथी सूरज को फोन पर बताया था कि उसके पैसे ठेकेदार के पास फंसे हैं। अरविंद के भाई राजन सिंह ने एक वीडियो मोबाइल पर भेजी है, जिसमें मृतक ने बताया है कि ठेकेदार ने उसके पैसे देने से इंकार किया है। पैसों की तंगी से वह आत्महत्या कर रहा है। उधर, एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया
Recent Comments