News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए हिमाचल सरकार ने आम नागरिकों और कर्मचारियों को राहत प्रदान करने का फैसला किया है। हिमाचल के राशन कार्ड उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से दो महीने आटा व चावल का कोटा एक साथ मिलेगा। यह कोटा अप्रैल और मई महीने का होगा। हिमाचल में कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। सरकार ने इस बारे जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कोरोना के चलते हिमाचल में कालाबाजारी हो रही है। दूसरे लोग पांच से छह महीने का राशन दुकानों से उठा रहे हैं।
इन सब पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने डिपो होल्डरों को एक अप्रैल से लोगों को दो महीने यानि अप्रैल और मई महीने आटा और चावल देने का फैसला किया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा किसरकार की और से राज्य के सभी राष्ट्रीय भारतीय सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) परिवारों को अप्रैल व मई माह का आटा व चावल का कोटा तुरंत वितरित करने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों का मिलवार व जिलावार आवंटन कर दिया गया है। इसके साथ ही भवन एवं कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत लगभग 1.50 लाख कामगारों को दो हजार रुपए की एक मुश्त तुरंत राहत दी जाएगी।
Recent Comments