News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार से पार हो गया है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई। शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में सिरमौर जिला के कोरोना पॉजिटिव 65 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गई है। वहीं बिलासपुर से आईजीएमसी शिमला रेफर किए गए कोरोना पॉजिटिव 76 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। बुजुर्ग को फेफड़े का कैंसर था। सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने पुष्टि की है।
ऊना में कुटलैहड़ क्षेत्र के समूर कलां की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला जबकि हमीरपुर जिला के सिविल अस्पताल बड़सर में उपचार के दौरान 48 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक 38 कोरोना संक्रमित जान गंवा चुके हैं। हमीरपुर के कल्लर निवासी एयरफोर्स वारंट ऑफिसर संदीप मलोटी की भी दिल्ली में कोरोना से मौत हो गई।
सोमवार को प्रदेश में 182 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा में 34, ऊना-बिलासपुर में 28-28, सोलन में 24, हमीरपुर में 23, चंबा में 15, सिरमौर-कुल्लू में 10-10, शिमला में 8 और मंडी में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा शहर के हरदासपुरा वार्ड में आठ वर्षीय बच्ची समेत जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 12 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है।
Recent Comments