बिना लाईसेन्स क्लिनिक चलाने पर केस दर्ज, दवाओ के सैंपल भी उठाए, क्लिनिक बंद करने के दिये आदेश।
News portals-सबकी खबर (कफोटा)
शिलाई विधानसभा क्षेत्र मैं झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग ने दबिश की गई । जिसमें गिरिपार क्षेत्र के कफोटा मे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महिला ड्रग इंस्पेक्टर ने एक क्लीनिक चला रहे कथित डाक्टर के क्लीनिक पर दबिश दी। गौरतलब हो कि ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका मंगला अपनी टीम के साथ कफोटा पंहुचे और शिलाई पुलिस के सहयोग से झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक पर दबिश दी। जांच के बाद पाया गया कि उक्त डाक्टर फर्जी है। उसके पास न तो क्लीनिक चलाने का कोई लाईसेंस है और न ही कोई डाक्टर की डिग्री। जबकि उसने अपने क्लीनिक के बाहर बीएमएस का बोर्ड लगाया हुआ है। क्षेत्र की भोलीभाली जनता उसे डाक्टर समझकर उससे उपचार करवा रही थी लेकिन किसे पता था कि उक्त डाक्टर कथित फर्जी है। उक्त कथित डाक्टर के यहां मुख्य सड़क पर स्थित कुमार क्लिनिक पर जब दबिश दी गई तब भी वह किसी पेशेंट को देख रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर भूमिका मंगला ने बताया कि जांच के बाद पता चला कि क्लीनिक अवैध तरीके से राज कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। झोलाछाप डाक्टर न तो अपनी डिग्री दिखा पाया और न ही क्लीनिक का लाईसेंस।
वह एंटीबायोटिक दवाईयां भी बेचता था। जिसके बाद 18सी के तहत विदाउट लाइसेंस का केस बनाकर कोर्ट मे पेश कर दिया है। साथ ही दवाईयों के सैंपल भी दुकान से उठाए हैं। उसके क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है। बता दे कि उक्त फर्जी डाक्टर की शिकायत व्यापार मंडल कफोटा ने पहले भी विभाग से की थी। जिसके बाद बीएमओ राजपूर ने भी उक्त चिकित्सक को चैतावनी देते हुए कागज कार्यालय पंहुचाने को कहा था। लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी वह कागज जमा नही करवा रहा था जिसके बाद विभाग की यह कार्रवाई हुई। गोर हो कि कफोटा मे इसके अलावा भी दो तीन अवैध प्रेक्टिशनर बैठकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनमे से एक तो सजा काटकर भी वापिस आकर फिर से बिना डिग्री लोगों का उपचार कर रहा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जिस फर्जी चिकित्सक पर गुरुवार को कारवाई हुई है उसके उपचार के बाद पाब गांव के एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। लेकिन कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसे लोगों को शरण दे रहे हैं। उधर,सीएमओ सिरमौर डाॅ के के पराशर ने कफोटा मे एक फर्जी क्लीनिक पर छापामारी कर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कारवाई की पुष्टि की है।
Recent Comments