News portals-सबकी खबर (कफोटा) कफोटा कस्बे के मैन बाजार में एक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की मेंटेनेंस दुकानदार द्वारा लोगों से मन चाहे रेट वसूलने पर स्थानीय लोगों ने दुकानदार पर लगाए गंभीर आरोप , मनमाने रेट वसूलने से बाज नही आया दुकानदार तो करेंगे विरोध पर्दशन । खराब वस्तुएँ जैसे फ्रिज , कूलर , प्रेस, पंखे से वसूले जा रहे मनचाहे रेट ।
जानकारी के अनुसार वीरवार को समाजसेवी शिल्ला निवासी राजेन्द्र चौहान,व्यापार मंडल कफोटा के अध्यक्ष कपिल ठाकुर,ज्ञान चौहान,वीर विक्रम,नीरज चौहान,रवि चौहान,विजय चौहान,दिनेश तोमर,जगदीश कपूर आदि ने बताया कि कफोटा मेन बाजार में एक दुकानदार द्वारा ग़रीब लोगों से मनचाही रेट वसूले जा रहे हैं जिसको लेकर उन्होंने दुकानदार के दुकान में जाकर मनचाहे रेट का पर्दाफाश किया है । उन्होंने बताया कि दुकानदार द्वारा गरीब लोगों की खराब वस्तुएं फ्रिज, कूलर ,प्रेस इत्यादि वस्तुओं से दुकानदार बिना चेक किए ही मनचाहे रेट कह दिए जाते हैं । समाजसेवी राजेंद्र चौहान ने बताया कि दुकानदार द्वारा उनके फ्रिज को बिना चेक किए ही ठीक करने के 5500 रुपये कह दिए जबकि फ्रिज चेक करने पर दुकानदार ने फ्रिज की मोटर को खराब बताई तभी उन्होंने खराब फ्रिज को किसी अन्य मैकेनिकल से दिखाया तो तो वहीं फ्रिज की मोटर सही पाई गई जिसको खराब बताई गई थी और मेंटनेंस का खर्चा 1200 रुपये लगा। वही एक अन्य गरीब महिला से भी फ्रिज के मेंटेनेंस का खर्चा इसी तरह का रेट वसूला गया था जिससे ग्रामीणों में दुकानदार के प्रति रोष है । उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आए हुए दुकानदार द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों के भोले भाले गरीब लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं जो सरासर गलत है । ऐसे मनमानी रेट वाले दुकानदार से गरीब लोगों को लूटने नही दिया जाएगा । उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मेंटेनेंस करने वाले दुकानदार को चेतावनी देते हुए बताया कि यदि दोबारा मन चाहे रेट वसूलने की शिकायत मिली तो दुकानदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।उधर व्यापार मंडल ,अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों से आया दुकानदार द्वारा कफोटा कस्बे में मनचाहे रेट वसूलने की शिकायत उन्हें मिली है, जिसको लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों ले साथ दुकानदार को अवगत करवाया तथा चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते हैं दुकानदार नहीं सुधरा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments