News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लोहगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चली है। रात के अंधेरे में वन विभाग की टीम ने हरियाणा के गांव नगली के दो संदिग्धों को पकड़ा है।
इनसे पूछताछ की जा रही है। वन विभाग के बीओ ने माजरा थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वन खंड अधिकारी लोहगढ़ रैंज (कोलर) मामराज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वन खंड अधिकारी की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार 24 जुलाई की रात को संयुक्त टीम के साथ रिजर्व फॉरेस्ट लोहगढ़ की गश्त के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों को जंगल से खैर के नग उठाते हुए देखा गया। वन विभाग की टीम ने अज्ञात व्यक्तियों का पीछा किया तो उन्होंने खैर के नग मौका पर गिराकर भागने की कोशिश की।
रात्रि का अंधेरा होने पर भी टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ा। ये खुद को हरियाणा के गांव नगली के बता रहे हैं। छानबीन करने पर 25 जुलाई की सुबह आरक्षित वन सी-31 से खैर के हरे 8 पेड़ काटे पाए गए। मौका से खैर के 5 नग बरामद किए गए।
खैर की लकड़ी का बाजार मूल्य 1,82,635 रुपये बताया जा रहा है। माजरा थाना के मुख्य आरक्षी तेजिंद्र सिंह की टीम जांच कर रही है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने पुष्टि की है।
Recent Comments