News Portals- सबकी खबर (नाहन)
सिरमौर जिला के नाहन शहर में जगह-जगह सड़कों पर घूम रहे आवारा जानवर आम जनता के लिए खतरा बन रहे हैं। लोग ने अपने जानवरों को लावारिस ढंग से सड़कों पर छोड़कर आम जनता को मुसीबत में डाल रहे हैं, जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौर हो कि नाहन शहर में ट्रैफिक की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं।
लावारिस जानवरों का इस तरह से सड़क के बीचोंबीच चलने व खड़े रहने से आए दिनों दुर्घटना की समस्या बनी रहती है, जिसके चलते यह लावारिस पशु आम जनता के लिए भी खतरे की घंटी बन रहे हैं। गौर हो कि स्कूल, कालेजों से आने-जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा भविष्य में आवारा जानवरों की संख्या बढ़ती ही जाएगी और दुर्घटनाएं होती रहेंगी। नाहन शहर के लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए जो शहर में अपने जानवरों को लावारिस ढंग से छोड़कर आम जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जुर्माना वसूला जाए, ताकि आने वाले भविष्य में इस तरह की समस्याएं उत्पन्न न हो। गौर हो कि नाहन शहर काफी छोटा शहर है जिसमें सड़कों की व्यवस्था भी सीमित है और शहर में कुछ घरों के लोग अपने जानवरों को सुबह सड़कों पर लावारिस छोड़कर शाम तक वापस लेकर जाते हैं। इस बीच वाहनों व आम जनता को गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हाल ही में इन लावारिस जानवरों के चलते शहर में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। यदि इस मुद्दे पर अभी भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में भी यह लावारिस पशु दुर्घटनाओं को न्योता देते रहेंगे।
Recent Comments