Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 7, 2025

नाहन में आगामी अप्रैल माह तक नाहन में शूटिग रेंज का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा-डा. राजीव बिंदल

News portals-सबकी खबर (नाहन)

प्रदेश को प्रगति की राह पर गतिमान बनाने में युवा वर्ग अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण से इस महत्त्वपूर्ण वर्ग की सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने बुधवार को यहां एसएफडीए हाल नाहन में तीन दिवसीय 36वें राज्य युवा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल गतिविधियों के साथ-साथ युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण कार्यक्रमों में सम्मलित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए नाहन में सात करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कर दिया गया है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला स्क्वॉश व टेबल टेनिस परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी अप्रैल माह तक नाहन में शूटिग रेंज का कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के माजरा में 10 करोड़ रुपए की लागत से हाकी मैंदान में एस्ट्रोटर्फ बिछाया जा रहा है।

इवेंट में 525 होनहार दिखा रहे हुनर

उपनिदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुबोध रमौल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि नाहन में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रदेश के 11 जिला के 525 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इस दौरान प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

Read Previous

प्रीणी गांव पहुंच सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि |

Read Next

विराट कोहली को मशहूर पत्रिका ‘दि क्रिकेटर’ ने पिछले एक दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना |

Most Popular

error: Content is protected !!