News portals-सबकी खबर ( कविराज -सोलन)
करिआना सहित जरूरत का सामान और दवाइयों की आपूर्ति घर-घर करवाने के लिए सायं 4 से 6 बजे का निर्धारित किया गया है। जबकि दूध की सप्लाई करने के लिए सुबह 7 से 10 और शाम को 4 से 7 बजे का समय तय कर दिया गया है, ताकि लोगों को जरूरत की वस्तुएं और दूध की सप्लाई घरद्वार पर सुगमता से मिल सके। जिला में धारा-144 लागू होने और नालागढ़ शहर सहित 27 पंचायतों को पूर्ण रूप से सील करने के उपरांत लोगों की दिक्कतें दूर करने और उन्हें घरद्वार पर ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन द्वारा मोबाइल सर्विसिज शुरू कर दी गई हैं।
करिआना स्टोर सहित केमिस्ट शॉप को चिह्नित करके इनके नंबर भी जारी कर दिए गए हैं और सायं 4 से 6 बजे तक घर-घर जाकर लोगों की जरूरत का सामान व दवाओं का वितरण होगा, जबकि दूध की सप्लाई सुबह व शाम तीन-तीन घंटे होगी। उपमंडल प्रशासन व जिला पुलिस बद्दी द्वारा जरूरतमंद लोगों को उनके घर पर खाना व जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उपमंडल प्रशासन द्वारा अब डोर-टू-डोर मोबाइल सेवाओं को शुरू करते हुए इनका समय निर्धारित कर दिया है।
एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि जरूरत की वस्तुओं के लिए घरद्वार पर मोबाइल सेवाओं की व्यवस्था की गई है। इसके लिए समय निर्धारित किया गया है, जिसके तहत सायं 4 से 6 बजे तक राशन व दवाइयां उपलब्ध होंगी, जबकि सुबह व शाम तीन-तीन घंटे दूध की सप्लाई होगी।
Recent Comments