News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहलगढ़ के वार्षिक समारोह मे पांवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा मेधावी छात्र – छात्रओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा इस अवसर पर जीवन में शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित किए जाने के बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी घुमड़ भगड़ा , मुख अभिनय , देश मेरा रंगीला ,नाटी ऐशी सोहणी भादरी, कोइके था नोरिया, डालिए हेमुए, मोहरू दी ताजी दासिया, हाडकोटी माता , रेणुका माँ,नाटी सिरमौर वालिए, आंखी दा सुरमा व किता बाजणी ढोलकी आदि पर दर्शक जमकर थिरके। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य तथा छात्रों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिकाओं ने भी दर्शकों की वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य भगत राम चौहान प्रधानचार्य द्वारा वार्षिक रिपोट पढ़ी गई तथा स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया गया। जिसमे अपनी कक्षाओं में अव्वल रहने वाले छठी कक्षा में प्रथम स्थान लक्ष्य ,सातवी कक्षा में प्रथम स्थान सूरज ,आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान नेहा, नवी कक्षा में प्रथम स्थान अनमोल, दसवीं कक्षा में प्रथम था मोहम्मद नवी , 11वी अट्र्स में प्रथम थाना मनदीप कौर ,11वीं कक्षा के कॉमर्स में प्रथम स्थान प्रियंका,आर्ट्स बारहवीं कक्षा के प्रथम स्थान जसवीर सिंह, बारहवीं कक्षा के कॉमर्स में अंकित कुमार प्रथम रहे। वही द्वितीय ओर तृतीय स्थान में सभी विद्यार्थियों को बतौर मेधावी छात्र सम्मानित किया गया। वही रुकसाना को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब मिला। इसके अलावा खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी , B.R चौहान, संजय कुमार , सुनीता देवी ,भूपेंदर शर्मा,नगर परिषद नवीन शर्मा पवन चौधरी, अंजना , विना कोठयां , संजय शर्मा, धनवीर , यशपाल ठाकुर,सुनीता देवी, सीता देवी नीता देवी , चरण कपूर, मोहन लाल, पूरन सिंह,हरदीप सिंह, आदि मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उषा देवी द्वारा मौजूद अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
Recent Comments