न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बांगरण में अवैध खनन करने वालों ने देर रात ग्रमीणों के तीन लोग को गंभीर रुप से घायल किया ।बंगरन के समीप अवैध खनन कर रहे लोगों को रोकने के लिए टेकचंद, बहादुर, पिंकु पर अवैध खनन करने वालो ने बेलचे और पत्थरों से हमला कर दिया । हमला मैं तीनों घायलों को पावटा अस्पताल लाया गया जहां पर उनका उपचार किया गया। जिसमें टेकचंद के हाथ पर 9 टांके आए हैं वही दूसरे भाई बहादुर को 6 टांके आए हैं और तीसरे भाई पिंकू के पैर में फैक्चर बताया जा है।
इस बारे में फूलपुर शमशेरगढ़ निवासी बहादुर सिंह 46 पुत्र सोनू, टेकचंद 39 पुत्र सोनू और पिंकू 32 पुत्र बलिराम घायल ने बताया कि वीरवार रात तकरीबन 10 बजे उनके घराट के पास तीन ट्रैक्टर जिस पर तकरीबन 10 लोग सवार थे अवैध खनन करने पहुंचे थे । रिंकू ने बताया कि अगर उनके भाई अपने हाथ आगे ना करते तो सीधा गर्दन काटने के लिए बेलचा चलाया गया था।क्योंकि घराट के पास से जब अवैध खनन किया जाता है तो उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है ।
जिससे कारण अवैध खनन करने वाले विक्की और जितेंदर निवासी नारीवाला को उन्होंने मना किया लेकिन उन्होंने अनसुनी करके ट्रेक्टर्स भरने शुरू कर दिए जब रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने बेलचे डंडों और पत्थरों से हम पर हमला कर दिया जिसमें उनके 3 भाई गंभीर रुप से घायल हो गए।
उधर डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि वीरवार रात झगड़े के दौरान तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए फिलहाल दोनों ही पार्टियों की तरफ से मामले दर्ज किए गए है।मामले की छानबीन की जा रही है ।
Recent Comments