Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

पंचायत लोजा  मानल में बीपीएल परिवारों की पात्रता को लेकर उठे सवाल/हड़प ली गई प्रधानमंत्री आवास योजना की राश |

News portals – सबकी खबर (शिलाई )

विकास खण्ड शिलाई के अंतर्गत आने वाली पंचायत लोजा  मानल में बीपीएल परिवारों की पात्रता को लेकर सवाल उठते  हैं। धरातल पर अमीरों ने गरीबों के हक पर डाका डाला हुआ है। लाख कोशिशों के बावजूद भी सरकार कोई सुधार नहीं कर पाई है।  लोजा मानल पंचायत में अगर एक शिकायत पर विश्वास किया जाए तो मामला चौंकाने वाला होगा। बता दे कि  इस पंचायत के घोला कुजनल गांव के माझू राम पुत्र प्रेम सिंह को अंतिम सांस से पहले सरकारी योजना के तहत घर नहीं मिला।


क्षेत्र के जागरूक लोग उम्मीद कर रहे थे कि उसके मानसिक रूप से विकलांग भाई को ही सरकारी योजना का लाभ मिल जाएगा, लेकिन धरातल की सच्चाई यह है कि माझू राम का भाई एक ऐसे घर में रह रहा है, जो शिखर पर हिमाचल के दांवों पर धत्ता है। आरोप यह है कि परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की राशि मंजूर हुई थी, लेकिन पंचायत स्तर पर इसे हड़प लिया गया। हालांकि असल बात तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन यह सच्चाई है कि 1982 में इन्दिरा आवास योजना के तहत जीते जी परिवार को घर मिला था, लेकिन इसकी हालत अब रहने लायक नहीं है।


ऐसी संभावना है कि माझू राम का बीमार भाई भी एक अदद घर में रहने की इच्छा पूरी न कर पाए। घर की हालत ऐसी है कि तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि माझू राम के भाई के पास घर में ताला लगाने के लिए भी जुगाड़ करना पड़ रहा है। दोनों तरफ से डंडे को फंसाकर रस्सी से बांधा जाता है।
उधर शिलाई के विकास खंड अधिकारी कंवर सिंह ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अगर पात्रता सही पाई गई तो दूसरी प्राथमिकता गरीब परिवार को घर दिलवाने की भी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो लाजमी तौर पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि लोजा मानल पंचायत में विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पहले भी कई शिकायतें हुई हैं।

Read Previous

एनवाईके द्वारा आयोजित संगड़ाह खंड की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न ।

Read Next

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक के कार्यकाल पर दिया नारा, जारी किया उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड |

error: Content is protected !!