News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में बजाज फाइनेंस के एक उपभोक्ता ने फाइनेंस कंपनी के अंदर 17 लोगों को बंधक बनाया, बजाज कंपनी के मैनेजर ने दी पांवटा पुलिस को बंधक की सूचना । बंधक की सूचना मिलने पर पांवटा पुलिस पहुची मौके पर , युवक को लिया पुलिस में हिरासत में , पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपमंडल पौंटा साहिब में स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में 17 व्यक्तियों का बंधक का मामला आया है । जहां पर मिश्रवाला निवासी इस्लाम खान पुत्र बाबू खान ने उक्त कंम्पनी के 12 करमचारी जिनमें से एक महिला और पांच अन्य ग्राहक को कमरे में बंद कर दिया , बंद करने के बाद बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मनीष मौर्य ने इसकी सूचना पावटा पुलिस को दी पांवटा पुलिस दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर बजाज फाइनेंस कंपनी मैं ताला लगाया हुआ हैं । पावटा पुलिस व्यक्ति द्वारा बंद ताले को खुलवाया जिसके बाद पुलिस ने युवकों हिरासत में लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।
वही इस्लाम खान ने बताया कि उसने बजाज फाइनेंस से 6 महीने पहले 31863 रुपये का फोन बजाज फाइनेंस कंपनी से फोन फाइनेंस किया था जिसका इंश्योरेंस 1 साल तक था । लेकिन 6 महीने बाद फोन टूट गया जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने बजाज फाइनेंस कंपनी से फोन का इंश्योरेंस इंश्योरेंस की बात की ,उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह इस इंश्योरेंस के लिए बार-बार कंपनी में आ रहा था लेकिन उसका इंश्योरेंस नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण बार कार्यालय का बार बार चक्कर काटने से परेशान होकर उसने कर्मचारी को बंधक बनाया ।
उधर बजाज फाइनेंस के मैनेजर मनीष मौर्य ने बताया कि टूटे फोन का इंश्योरेंस कि कुछ कार्रवाई रह गई थी जिसके लिए उक्त व्यक्ति को बार-बार कंपनी में बुलाया जा रहा था लेकिन नहीं आने पर इंश्योरेंस का क्लेम में देरी हो रही है ।
उधर , मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की ।
Recent Comments