Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

पांवटा क्षेत्र में बिजली बोर्ड की टीमों ने सिंचाई ट्यूबवेलों में 7अवैध कनेक्शन पकड़े |

News portals सबकी खबर( सिरमौर )

पांवटा क्षेत्र में बिजली बोर्ड की टीमों ने पांवटा क्षेत्र में बिजली चोरी मामलों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की है। इस दौरान भगवानपुर, कीरतपुर और टोका क्षेत्रों में अब तक 7 मामले पकड़े गए हैं। इनके कनेक्शन काटकर 50 हजार जुर्माना वसूला गया है। बता दें कि खेतों में रात को चोरी छिपे बिजली लाइन के खंभों से बिजली जोड़कर सिंचाई करने की शिकायतें आ रही थीं। पहले ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बाद बोर्ड ने बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दीं ताकि घरेलू या व्यावसायिक अवैध कनेक्शन या बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

उधर, हिप्र बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पांवटा दर्शन सिंह ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर, टोका और कीरतपुर में टीम ने निरीक्षण किया है। इस दौरान बिजली बोर्ड टीम ने सिंचाई ट्यूबवेल पर अवैध कनेक्शन जोड़ने के 7 मामलों में 50 हजार जुर्माना किया है। इनके अवैध कनेक्शन भी हटा दिए हैं। बिजली चोरी रोकने को पांच अलग-अलग टीमें गठित कर दी गईं हैं।

Read Previous

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियां पंचायत में मिलेगी विशेष पहचान |

Read Next

मंडियों में अपनी सेवाएं देंगे होमगार्ड के जवान हर सेब के कारोबारी पर रहेगी नजर |

Most Popular

error: Content is protected !!