News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में ई रिक्शा को लेकर अभी तक हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी नौटिफिकेशन जारी नही की है किन्तु पडोसी राज्यो के लोगों द्धारा गैर कानूनी तरीके से ई-रिक्शा बेचने की कवायद तेज कर दी है।
मामले कि शिकायत मिलते ही आरटीओ सोना चौहान ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ई-रिक्शा बेचने पर लगाम लगा दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जब तक आपके पास टीसी यानी ट्रेडर्स सर्टिफिकेट एचपी ई-रिक्शा नही मिलता तब तक आप ई-रिक्शा नही बेच सकते ।
उधर स्थानीय ईरिक्शा चालको ने आरटीओ सोना चौहान को फोन पर शिकायत की थी कि बाहरी राज्य का कोई युवक बांगरन बाई पास के पास वाकायदा शौ रूम खोलकर ई-रिक्शा की बुकिंग कर रहा है साथ ही देवी नगर निवासी पूर्व प्रधान डिम्पल ने भी शिकायत की थी कि बाहरी राज्यो के लोग यहां आकर गैर कानूनी कार्य कर रहे है और ईरिक्शा की बुकिंग कर रहे है। जिसे लेकर ईरिक्शा चालको में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
आरटीओ ने असमंजस की स्थिति पर विराम लगाते हुए कहा कि शौरूम का मौका पर मुआयना भी किया और जांचा कि तय मानको के तहत शौ रूम खुल रहा है कि नही। उन्होने मीडिया को बताया कि बुकिंग कोई भी कर सकता है किन्तु जब तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन नही आ जाती तब तक सडकों पर नही दौड सकते।
Recent Comments