News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
महामारी कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए कस्बे में जनता द्वारा जनता कर्फ्यू रखा गया जिसमे संगड़ाह में जनता कर्फ्यू के चलते रविवार को सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में सुबह से शाम तक तमाम है दुकानें बंद रही। इस दौरान वाहनों की आवाजाही न के बराबर रही। मुख्य बाजार में पुलिस सहायता कक्ष के समीप बिना मतलब के घूमते दिखे लोगों व वाहन चालकों को पुलिस द्वारा घर पर ही रहने को कहा गया।
इस दौरान हालांकि कुछ छोटी गाड़ियां निकलती दिखी, मगर पुलिस पीसीआर वैन के चक्कर काटने के बाद फालतू घूमने वाले युवक अथवा लोग नजर नहीं आए। प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग घर पर नजर आए तथा जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिखे। रविवार को संगड़ाह अस्पताल में एक भी इंडोर मरीज नही दिखा तथा बाद दोपहर स्टाफ के नाम पर एक नर्स व एक चतूर्थ श्रेणी कर्मचारी नजर आए। बहरहाल जनता कर्फ्यू के चलते यहां बाजार में सन्नाटा दिखा तथा अस्पताल से मरीज व अधिक्तर कर्मचारी नदारद दिखे।
Recent Comments