News portals-सबकी ख़बर
(जय प्रकाश -ब्यूरो संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शुक्रवार को बैंकों की हड़ताल के चलते एक ओर जहां आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं हड़ताली बैंक कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर एसबीआई के बाहर गेट मीटिंग की गई।
बस अड्डा बाजार में मौजूद सहकारी बैंक एटीएम के 9, नवंबर, 2018 तथा युको बैंक एटीएम के 10, नवंबर, 2019 से लगातार बंद होने के चलते बैंक बंद होने पर खाताधारकों तथा आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। एसबीआई के शाखा प्रबंधक जीएस रमोला तथा युको बैंक ब्रांच मैनेजर विकास की मौजूदगी में शुक्रवार बाद दोपहर हड़ताली बैंक कर्मियों द्वारा एसबीआई के बाहर गेट मीटिंग तथा अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान एसबीआई एटीएम खुली रहने तथा राज्य सहकारी बैंक में काम काज जारी रहने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली, हालांकि ज्यादातर लोगों के खाते राष्ट्रीकृत बैंकों में है। हड़ताली कर्मचारियों के अनुसार राष्ट्रव्यापी हड़ताल आज शनिवार को भी जारी रहेगी।
Recent Comments