Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

शिलाई में सैलानियों की गाडी दुर्घनाग्रस्त , एयरबैग से बची तीनो युवको की जान |

News portals-सबकी  खबर (शिलाई)

शिलाई  से  लगभग ३ किलोमीटर दूर दिल्ली के  सैलानियों की गाडी  क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क की वजह से दुर्घनाग्रस्त गई है ,गनीमत रही की गाडी में एयरबैग होने के चलते सवार तीनो युवको की जान बच गई है लेकिन विभागीय अमला की अनदेखी पर लोगो में भारी रोष व्यापक है !गोरतलब की की  दिल्ली के शाहदरा, गांव सीलमपुर निवासी(24) निशांत चौधरी , (25)इशांत चौधरी ,(24) पियूष चौधरी , क्षेत्र में गिरी बर्फ का आनद लेने दिल्ली से शिलाई पहुंचे थे | बर्फ का आनद लेने  तीनो युवक शिलाई से सुंदराडी की तरफ गए थे आनद लेने के बाद गाड़ी नंबर UP14- EF4 लेंड रॉबर डिस्कवरी में सवार होकर शिलाई लौट रहे थे कि शिलाई से तीन किलोमीटर दूर नाया – शिलाई मार्ग पर खस्ताहाल सड़क पर अनयंत्रित होकर सैलानियों की गाडी गहरी खाई में जा गिरी, गाडी लगभग 4०० मीटर गहरी खाई में पहुंची है, तथा चार चीड़ के पेड़ तोड़ कर ले गई है लेकिन गाडी में लगे एयरबैग ने सवार तीनो युवकों की जिन्दगिया बचा ली है |चोटिल युवकों को 108 की सहायता से शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है !

शिलाई के स्थानीय लोगो में स्थानीय पंचायत प्रधान देवेंद्र  धीमान, रंजीत सिंह, कल्याण सिंह, दौलत राम, सुरेंद्र सिंह, अतर सिंह, धनवीर सिंह सहित दर्जन से अधिक लोगो ने बताया कि शिलाई-नाया-सुंदराड़ी मार्ग का खस्ता हाल है  , जिसके बार में कई बार विभाग को  बेरिकेट व तीखे कर्व खोलने की अपील की गई है लेकिन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है| हर वर्ष इसी तरह सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है परन्तु  विभाग सिख लेता नजर नहीं आ रहा है अब यदि जल्द ही सड़क के किनारे बेरिकेट नहीं लगाए गए तो आंदोलन किया जाएगा !

उधर ,अस्पताल प्रभारी डाक्टर पियूष तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनो युवक दिल्ली के रहने वाले है तथा गाडी में एयरबैग होने के कारण खतरे से बहार है प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है निशांत चौधरी, व इशांत चौधरी को मामूली चोटे है जबकि पियूष के कंधे में गहरी चोट आई है ! लेकिन खतरे से बहार है ! लोनिवीमण्डल शिलाई प्रमोद उप्रेती ने बताया कि सड़क के किनारे बेरिकेट लगाने के लिए जल्द डीपीआर तैयार की जाएगी तथा लोगो की जिन्दगिया सुरक्षित की जाएगी !

Read Previous

नीलामी, 03 जनवरी, 2020 को |

Read Next

कथित भ्रष्टाचार का वीडियो वायरल में पांवटा नगर परिषद से उपाध्यक्ष नवीन शर्मा का पद से इस्तीफा ।

error: Content is protected !!