News portals-सबकी खबर (नाहन)
तीन कोरोना मरीज हुए कोरोना मुक्त
सिरमौर में बीते 24 घंटो में 37 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोविड लैब में 22 जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 लोग पॉजिटिव निकले हैं। पुलिस थाना शिलाई में एक पुलिस कर्मचारी भी पॉजिटिव निकला। जबकि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में छह वर्ष का बच्चे में संक्रमण होने की पुष्टि हुई। हालांकि तीन संक्रमितों के ठीक होने से कुछ राहत जरूर मिली है। पॉजिटिव आए लोग सिरमौर के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच के लिए 137 नए और छह फॉलोअप सैंपल भेजे गए थे। फॉलोअप सैंपल में से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यानि तीन लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इनमें 23 और 29 वर्ष की महिलाएं जबकि 48 वर्ष का एक पुरुष शामिल हैं। इसके अलावा 137 नए सैंपलों में से 115 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 22 पॉजिटिव आए। पॉजिटिव आए लोगों में शिलाई पुलिस थाना, सराहां अस्पताल में भी एक-एक लोग शामिल हैं।
इसके अलावा नाहन में लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप, बंगा गांव, रोनहाट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कालाअंब, पेट्रोल पंप नालन के समीप, यशवंत विहार कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी नाहन, जाबल का बाग, झमारिया, रॉयल पैलेस नाहन, महलात की घाटी, सैनवाला, कच्चा टैंक नाहन, खांदा मटोली, में भी एक-एक पॉजिटिव आए। जबकि रामदासिया मोहल्ला नाहन में दो और रोनहाट में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए। उधर, रैपिड एंटीजन टेस्ट में पांवटा साहिब में 14 और धगेड़ा ब्लॉक में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि पॉजिटिव आए लोगों को आईसोलेट किया गया है।
Recent Comments