News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर मे महिला मण्डल व युवक मण्डलों को खाद्य प्रस्सकरण के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिला मंे कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्धन किया जाएगा। जिसमंे डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां, पैकेट बन्द भोजन व जूस निर्माण शामिल होगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने नेहरू युवा केन्द्र की वित वर्ष 2021-22 के कोर कार्यक्रम की वार्षिक कार्य योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूर दराज के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कैरियर कॉउसलिंग दी जाए और युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण शिविर चलाया जाए ताकि युवाओं में आत्म सम्मान, आत्म-निर्भरता के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत जिला के दूर दराज की पंचायतों में युवाओं का उन्मुखीकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जिसके प्रथम चरण में नाहन कीे मातर भेडों, पांवटा की जामना, शिलाई की जकान्डो, पच्छाद के टिकरी डसाकना, संगडाह की ब्योंग टटवां पंचायतो को शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो के नेहरू युवक मण्डलों के सदस्यों को सक्रिय रखने के लिए उन्हें जल जागरण अभियान (केच द रेन), ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जागरुकता अभियान, फिट इण्डिया कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों सेें जोडा जाएगा।
इस बैठक में जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया और युवाओं के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र नाहन द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकुद सामग्री, ब्लॉक स्तरीय खेल-कुद कार्यक्रम, जिला स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम, बुनियादी व्यवसाय और व्यवहार निपुणता शिक्षा कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा कृति, राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह, जिला युवा सम्मेलन, महात्मा गांधी युवा स्वच्छता अभियान व श्रमदान, जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार, जिला सलाहाकार समति युवा कार्यक्रम जैसे कार्यकम चलाया जा रहे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियका चन्द्रा, एसडीएम पच्छाद शंशाक गुप्ता, पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य उपस्थित रहेे।
Recent Comments