न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
शिकायत मिलने व खबर लगने पर शिक्षा विभाग की टीम ने किया शिल्ला स्कूल का निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान सी एस टी को स्कूल में उपस्थित ना होने पर दो दिन में मांगा जबाब,जबाब ना देने पर होगी सख्त कार्रवाई ।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल के मुख्य अध्यापिका की स्कूल में उपस्थित ना होने से शिक्षा विभाग के बड़े-बड़े दावे गिरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों के अभिभावको सोहन सिंह, कपिल चौहान, चंदर सिंह ने बताया कि स्कूल के मुख्य सी एच टी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर अब उनको अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य संकट में नजर आ रहा है। स्कूल कि ऐसी स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से बी आर सी बलवीर सिंह, बी पी ओ मंगी राम, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट कपिल देव ने किया शिल्ला स्कूल का निरीक्षण में सी एच टी को स्कूल में उपस्थित नही पाया ।
उधर बी पी ओ मंगी राम से बात करने पर पता चला है कि शिल्ला स्कूल में तैनात सी एच टी 1 सप्ताह से अधिक स्कूल में उपस्थित नही होने की सूचना शिक्षा विभाग के किसी भी कर्मचारी को नहीं दी है । उन्होंने बताया कि यह सीएचटी अपने कर्तव्य के प्रति बहुत लापरवाह व ढीट किसम की है जो अपने से उच्च अधिकारी का कहना तक नहीं मानती ।
बता दे कि गिरीपार क्षेत्र के शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले प्रियमरी स्कूल शिल्ला में एक सफ्ताह से स्कूल के सी एच टी नदारद है ।जिसके चलते स्कूल के बच्चों की शिक्षा प्रभवित हो रही और ना ही दाखिले हो पा रहे । शिल्ला स्कूल की सी एच टी सन्धा देवी छुटियां खत्म होने के बाद जब से स्कूल खुले है तब से स्कूल में नदारद र है, जिसके चलते ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला नही होने से ग्रामीणों में रोष है । वही ग्रामीण सोहन लाल, कपिल, चंदर सिंह ने बताया कि जब से स्कूल की छुटियां खत्म होने पर स्कूल खुले है तब से उनके बच्चों का दाखिला नही हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा खण्ड अधिकारी को शिकायत करने पर भी शिक्षा विभाग हरकत में नही आया जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष है ।
Recent Comments