News portals-सबकी खबर (मंडी )
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में जहरीली शराब पीकर 7 लोगों की मौत मामले में अब पुलिस एसआईटी की जांच पंजाब के जालंधर और पटियाला तक पहुंच गई है। मामले में पुलिस टीमों ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए अवैध शराब की बोतल पर चिपकाए जाने वाले 50 हजार फर्जी स्टीकर जब्त किए हैं। इसके अलावा मौके से आरोपियों द्वारा प्रयोग कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, फोन डिटेल भी पुलिस ने हासिल कर ली है। इनमें से कई दस्तावेज व सामान पंजाब के जालंधर व पटियाला से किया गया है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेंद्र उर्फ कालू से पूछताछ के बाद बीएसएल नहर सुंदरनगर में छुपाई गई जहरीली शराब से भरी तीन बोतलें भी बरामद की हैं। आरोपी द्वारा पुलिस हिरासत में शराब की कई पेटियां नहर में फैंक कर नष्ट करने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। अब अवैध शराब की पेटियों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जाएगी।
Recent Comments