News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के अंतर्गत आने वाले रोहड़ू में पब्बर नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन अफसरों को चार्जशीट की कापी थमा दी है। 15 दिन के भीतर इनसे जवाब मांगा गया है। इन अफसरों पर पुल निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप हैं। पब्बर नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने से सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा है।
सरकार ने हाल ही में इन अफसरों को चार्जशीट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। चार्जशीट किए गए अफसरों में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी, सहायक और कनिष्ठ अभियंता शामिल हैं। पुल 15.81 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था।
आरोप है कि वर्ष 2018 में जब पंचकूला की एक कंपनी इस पुल का निर्माण कर रही थी, उस समय निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी। सरकार ने दो बार विभागीय जांच करवाने के बाद अब इन्हें चार्जशीट किया गया है। कंपनी की ओर से किए जा रहे कार्य पर निगरानी रखने के लिए सरकार ने पीडब्ल्यूडी के तीन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की थी। काम करते वक्त पुल का 66 फीट तैयार हिस्सा गिर गया था।
Recent Comments