News portals-सबकी खबर
घायल बच्चे के साथ लापरवाही बरतने के मामले में उपनिदेशक ने दिए वीपीओ पांवटा को जांच के आदेश ।
बता दे कि 23 सितंबर को प्राथमिकता स्कूलों की तारुवाला में जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होनी है। इसके लिए पांवटा साहिब ब्लॉक के बच्चों को गोरखूवाला स्कूल में तैयारियां करवाई जा रही है। राजकीय प्राथमिक स्कूल छछेती का पांचवीं कक्षा का छात्र अक्षत कुमार की भी जिलास्तरीय खेलकूद के लिए कबड्डी में चयन हुआ है। वीरवार को वह तैयारी के लिए गोरखूवाला स्कूल में पहुंचा और खेलते समय दिन में छात्र घायल हो गया। उसकी बाजू की हड्डी फैक्चर हो गई।
इसके बाद दिनभर बच्चा दर्द से जूझता रहा, लेकिन तैयारियों में लगे अध्यापकों ने बच्चे को पूरे दिन भर स्कूल में ही रखा और अस्पताल नहीं पहुंचाया। जब देर रात 10 बजे अन्य अध्यापक स्कूल आए तो देखा कि बच्चा दर्द से जूझ रहा उसके बाद वहां पर मौजूद अध्यापक ने अपने लेवल पर कुछ दवाइयां बच्चे को दी, लेकिन दिन में मौजूद अध्यापकों ने बच्चे को कोई उपचार नहीं दिया। देर रात को घायल बच्चे को परिजन बुलाकर घर भिजवाया।
घायल बच्चे के पिता चमन सिंह ने बताया कि दिन में खेलते समय बच्चा घायल हो गया था। लेकिन वहां पर मौजूद अध्यापकों ने बच्चे को अस्पताल नहीं पहुंचाया। देर रात को एक अध्यापक ने फोन पर घायल होने की सूचना दी जिसके बाद बेटे को घर लाए और दूसरे दिन उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां पर पता चला कि बच्चे की बाजू में फ्रेक्चर है।
उधर, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक विपिन कुमार ने घायल बच्चे के प्रति बरती गई लापरवाही के मामले में वीपीओ पांवटा को जांच के आदेश दे दिए है । जांच रिपोर्ट आने पर लापरवाह करने वाले के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी
Recent Comments